Bihar Election 2025: जनसुराज (Jansuraj) के फाउंडर प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने खगड़िया में सीएम नीतीश कुमार (cm nitish kumar) पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि नवंबर के बाद नीतीश कुमार (cm nitish kumar) का जाना तय है, उन्हें जिसको उम्मीदवार बनाना है बना लें, सबका हारना तय है। प्रशांत किशोर (Prashant Kishor)ने तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav ) पर भी निशाना साधा उन्होंने कहा कि आपके मां और पिताजी 15 साल के शासन में बिहार को गर्त में ले गए,वहीं जब आप 3 साल के लिए डिप्टी सीएम बने तो आपने भी लूट का राज चलाया। वहीं दिलीप जायसवाल (Dilip Jaiswal) द्वारा तारीफ किए जाने पर बोले प्रशांत किशोर (Prashant Kishor)ने कहा कि चाहे दिलीप जायसवाल (Dilip Jaiswal) जितनी तारीफ कर लें उनको छोड़ेंगे नहीं। पीके (Prashant Kishor) ने कहा कि अगर जन सुराज की सरकार बनी तो 100 सबसे भ्रष्ट नेता और अफसर जेल में होंगे। <br /> <br />#biharelection2025 #VoterAdhikarYatra #rahulgandhi #biharnews #TejaswiYadav #prianka gandhi #sir #TejaswiYadav #bihar #biharsir #voteadhikaryatra #congress #bjp #nitishkumar #pmmodi<br /><br />~CO.360~HT.408~ED.276~GR.124~